Loading

मिर्जापुर। विंध्याचल नवरात्र मेला के पूर्व डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में ब्रीफिंग करते हुए सभी ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों एवम पुलिस कर्मियों , अपर पुलिस अधीक्षक , सीओ एवम पुलिस कर्मियों को उनके ड्यूटी के बारे ब्रीफिंग करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस कर्मी निष्ठा से अपनी ड्यूटी करे उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही होगी । उक्त ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी उदय प्रताप सिंह अधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग जल पुलिस, एवम पेय जल हैंडपंप , बिजली ,सफाई ,एवम सुरक्षा व्यवस्था कोविड 19 के गाइड लाइन के पालन , दर्शनार्थियों को सोशल डिस्टेंटिग हेतु मार्गो में डिस्टेंटिग चिन्ह आदि का पालन हो निरीक्षण किया । सभी अधिकारी अपने ड्यूटी निष्ठा से से करे। कोविड 19 सुरक्षा मानकों के तहत ही विंध्य धाम में लोग दर्शन करेंगे। कोई लापरवाही नही बरती जाय। नगर मजिस्ट्रेट जगतम्बा सिंह उपजिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद , सीओ सदर डॉ ए के सिंह एवम अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।