Loading

कमलेश पाण्डेय/8382048247

-भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मिर्जापुर में प्रथम आगमन पर नरेंद्र सिंह कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत


मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत में तमाम राजनीतिक दलों में हलचल उत्पन्न कर दी है। इसका सीधा-साधा उदाहरण देखने को उस वक्त मिला जब बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। मिर्जापुर में नरेंद्र सिंह कुशवाहा का एक भव्य कार्यक्रम समारोह में आयोजित प्रेस वार्ता में नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि 1 दिसंबर को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व अन्य नेताओं की मौजूदगी में लखनऊ में उन्होंने सदस्यता भारतीय जनता पार्टी की ग्रहण कर ली है । भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो वास्तव में देश हित के लिए जनहित के लिए कार्य करती है ना कि परिवार के लिए कार्य करती है ।नरेंद्र मोदी के जनहित भावना से आकर्षित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत और नरेंद्र मोदी के कार्यशैली से वह अत्यंत प्रभावित है अब वह अपने जीवन का प्रत्येक पल भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में लगाएंगे।बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी के जमीनी और कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे उनकी एक अलग पहचान और बड़े वोटरों के वर्ग पर वर्चस्व माना जाता था ।लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मिर्जापुर सोनभद्र में पार्टी के पक्ष में भारी समर्थन और बढ़ाने की उम्मीद नरेंद्र सिंह कुशवाहा के समर्थकों के द्वारा लगाया जा रहा है ।भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात पहली बार जनपद मिर्जापुर आगमन के दौरान उनका भव्य कार्यक्रम रखा गया था।नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से स्पष्ट हो गया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।