मिर्जापुर कार्यालय
मिर्जापुर। छानवे ब्लाक के अन्तर्गत सुमतीया ग्राम सभा में ननद और सास ने मिलकर बहु को चिमटे से दागा बता दूं कि यह मामला छानबे ब्लॉक के अंतर्गत सुमितया गांव में सास और ननद ने मिलकर महिला को चिमटे से दाग दिया सुमतीया गांव की रहने वाली सिमा पत्नी शैलेन्द्र को तीन पुत्री है ,पुत्र नही है , पुत्र को लेकर सास ननंद अक्सर सीमा को हमेशा करते हैं सास ननंद ससुर और देवर भी मिलकर मारते पीटते रहते हैं सीमा को पुत्र ना होने के कारण उनको काफी दिन से मारा पीटा जा रहा है सीमा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सदस्य भी हैं सास और ननद मिलकर उनके हाथ में कई जगह चिमटे से दाग दिया सीमा इसकी शिकायत लेकर जिगना थाने में पहुंची और लिखित तहरीर थाने से इनको यह कह कर भेज दिया गया शाम को कोई सिपाही जाएगा और मामले को देखेगा लेकिन उनके घर ना कोई सिपाही गया और ना यशो साहब खुद गए फिर दूसरे दिन सीमा ने थाने में आकर फिर तहरीर दी लेकिन उनको डांट कर वापस कर दिया गया जिससे पीड़िता काफी परेशान है दर दर की ठोकर खा रहे हैं पिडीत ने इसकी शिकायत एसपी साहब को दी है वही पीड़िता के पति भी अपने भाई बहन माता पिता को कुछ भी नहीं बोलते जिससे कि पीड़िता को मारा पीटा जा रहा है ।।