Loading

मिर्जापुर। लोहन्दी महावीर मंदिर प्रागण में 2 फरवरी से में चल रहे संगीतमय रामकथा के सातवे दिन प्रयाग से आये कथा व्यास अरुण महाराज ने संगीत मय कथा से भक्तों झूम उठे। कथा वाचक ने बताया कि प्रभु श्री राम लोक कल्याण के लिए ही जन्म लेते है।उन्होंने भगवान श्रीराम के धनुष टूटने के कथा के वर्णन करते हुए कहा कि धनुष टूटने के बाद परशुराम के क्रोध को अपने शालीनता व्यवहार से सन्तुष्ट कर उनका भी आश्रीवाद मिला । मर्यादा पुरुषोत्तम राम के विभिन्न कथाओं को भक्तों के बीच मे रखा ।उक्त कथा में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, लोकजनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ पांडये, बीएचयू के डॉ आनंद कार्यक्रम आयोजक सुरेंद्र नाथ मिश्रा ,लोहन्दी महावीर पुजारी संतोष उपाध्याय, पत्रकार एसोसिएशन से मडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जी एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक सुरेंद्र नाथ दुबे,,राजकुमार दुबे, पूर्व सांसद प्रत्याशी समाजसेवी श्रीमती अर्चना मिश्रा,अनुराग दुबे,राजू शुक्ला,अमित विक्रम जी आदि ने कथा में सहयोग किया । मण्डलीयसमीक्षा बैठक 13 फरवरी को – सँयुक्त विकास आयुक्त मिर्जापुर। सँयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि आगामी 13 फरवरी 2021 को 11 बजे से आयुक्त सभागार में होगा।जिसमें मण्डल के तीनों जिलों मिर्जापुर सोनभद्र, भदोई के अधिकारियों के विभागों की समीक्षा मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा द्वारा विकास , कर करेत्तर एवम कानून व्यवस्था की जाएगी।