मिशन शक्ति अभियान के तहत करमा पुलिस ने बालिकाओं को कियाजागरूक

 मिशन शक्ति अभियान के तहत करमा पुलिस ने बालिकाओं को कियाजागरूक

 189 total views

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

करमा। मिशन शक्ति अभियान के तहत स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव भरकवाह स्थित बाबा बिहारी इण्टरमीडिएट कालेज भरकवाह में महिला कांस्टेबल रेखा यादव उप निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद , हेड कांस्टेबल मनीराम सिंह , कांस्टेबल राजेश यादव ने स्कूली छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर थाने की महिला कांस्टेबल रेखा यादव ने छात्राओं से कहा कि आप निर्भीक होकर बिना किसी भय या संकोच के अपने या अपने महिला समाज के साथ किए जा रहे अभद्रता,अश्लीलता, अभद्र भाषा बोलने वालो का खुलकर विरोध करें। यदि आप के या विद्यालय के अथवा गांव के किसी महिला या लड़की के साथ अन्याय हो रहा है तो आप महिला हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराएं। आप का नाम, आप का पता गोपनीय रखा जाता है, और उस अन्याय करने वाले मनचलों, शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही की जाती हैं। उन्होंने ने महिला हेल्प लाइन नंबर को नोट कराया, और अपना तथा कर्मा थाना क्षेत्र के बिट इंचार्ज उप निरीक्षक व थाना प्रभारी का भी मोबाइल नंबर नोट कराया। ग्राम प्रधान विकास सिंह ने कहा कि हर छात्राओं को किसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़े तो घबड़ाना नहीं चाहिए । निडर होकर मुकाबला करना चाहिए । बिना भय संकोच के पुलिस से तथा अपने परिवार के लोगों से बात करें । इस अवसर पर प्रबंधक बी एन यादव, अनरूद्ध प्रसाद ,पूनम मौर्या, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *