उत्तर प्रदेश। वाराणसी के लोग वह दिन कैसे भूल सकते है जब शिवपुर थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में नितेश सिंह उर्फ बबलू सिंह की बाईक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड हत्या कर दी थी जिससे पुरे क्षेत्र में हडकंप मच गया था। जिस तरह से ताबड़तोड़ हत्या की है उससे साफ हो गया कि यह हत्या सटीक मुखबिरी व पेशेवर शूटरों ने ही घटना को अंजाम दिया था। बता दूं कि यह मामला 30 सितंबर 2019 के दिन 11:35 की है यानी 1 वर्ष पुरे हो गये इस मामले को फिर भी आज तक उन नकाब पोस बदमाशों का कोई सुराग वाराणसी पुलिस नही लगा सकी।
वाराणसी पुलिस की लापरवाही से पीड़ित परिवार त्रस्त
वाराणसी के सदर तहसील में नितेश सिंह उर्फ बबलू की ताबड़तोड़ गोलियों से हत्या हो जाती है और अपराधी देखते ही देखते नौ दो ग्यारह हो जाते है। हद तो तब हो गयी जब 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी शिवपुर पुलिस न ही उन अपराधियों का आज तक फुटेज जारी कर पाया न ही अपराधियों के तह-तक पहुंच सका। इससे तो साफ यही जाहिर होता ही कि कानून से ज्यादा अपराधियों के हाथ लंबे है।
पीड़ित परिवार को मील रही धमकी
किसी ने अपना बेटा खोया था तो कोई अपना भाई, तो किसी ने खोया था अपनी मांग का सिंदूर, पीड़ित उन अपराधियों को सजा दिलवाने को लेकर बराबर कानून का ताला खट-खटा रहे, पर कानून से ज्यादा पेशेवर अपराधियों की नजर तेज है जो उन पर नजर रख इस मामले में पैरवी कर रहे लोगो को बराबर हटने को कह रहे अन्यथा मौत के घात उतारने की धमकी तक दे रहे जिससे पीड़ित परिवार सदमे में है।
उ०प्र० के मुख्यमंत्री से मिला भाई निलेश सिंह
नितेश सिंह उर्फ बबलू सिंह के अपराधियों के तह तक जाने के लिए निजी कंपनी में कार्यरत व रेणुकूट के ट्रेट यूनियन अध्यक्ष नीलेश सिंह वाराणसी पुलिस जब नही आई काम तो उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने स्वर्गीय भाई नितेश सिंह उर्फ बबलू की आपबीती सुना हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने तथा अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।