Loading

वाराणसी। त्योहारों के सीजन को हुए देखते यात्रियों की सुविधा के रेलवे ने 196 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इनमें वाराणसी के लोगों के लिए 14 जोड़ी ट्रेन काशी की  रूट पर चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें 20 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। बता दें कि रेलवे प्रशासन ने नवरात्र , दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रही है। इसी क्रम में वाराणसी रुट पर 14 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जायेगा ताकी लोग त्योहारों  में अपनों तक पहुँच सकें। इन ट्रेनों की स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पटरियों पर दौड़ेगी। वहीं इन ट्रेनों का किराया भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। वहीं रेलवे प्रशासन ने कहा है कि इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी थ्री टायर कोच लगाए जाने की बात की जा रही है।  आइए जानते हैं वाराणसी से कौन सी मुख्य ट्रेनों की आवाजाही रहेगी।हावड़ा-जम्मू तवी, जोधपुर-वाराणसी, संभलपुर-बनारस, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़, लोकमान्य तिलक-बनारस स्पेशल, पुणे-बनारस स्पेशल, भटिंडा-वाराणस स्पेशल, वैष्णो देवी-वाराणसी स्पेशल, नई दिल्ली- बनारस स्पेशल, गोरखपुर- लोकमान्य तिलक, बनारस-रामेश्वरम, वाराणसी-मैसूर, हुबली-वाराणसी स्पेशल, बनारस-उधना स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।