Loading

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने पत्रकार सुरक्षा कानून- विकास दत्त मिश्रा

● इसके पहले भी भाजपा सरकार में कई पत्रकारों का हो चुका है मौत

वाराणसी। बलिया जिले के टीवी चैनल पत्रकार रतन सिंह की हत्या को लेकर देशभर के पत्रकारों में रोष व्याप्त हैं।आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन (अपवा)के राष्ट्रीय सचिव विकास दत्त मिश्रा ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की जानी आवश्यक हैं। उन्होंने कहा, एक लोकतांत्रिक देश में पत्रकारों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में उनपर हमले किए जाने की घटनाओं पर सरकार को कड़ी निगरानी रखने की जरूरत हैं। सरकार को चाहिए कि, जैसे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया हैं। वैसा ही कानून पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून भी बनना चाहिए। श्री मिश्र ने आगे कहा कि, राज्य सरकार द्वारा रतन सिंह के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के आर्थिक मदद की घोषणा की गई हैं। लेकिन यह राशि बहुत ही कम हैं। सरकार को चाहिए कि वह इस राशि को बढ़ाकर 50 लाख करें। साथ ही उनकी पत्नी को भी सरकारी नौकरी दिलाई जाएं।