Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी

वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के सभागार में वाराणसी जनपद का एक दिवसीय एचआईवी/एड्स जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम डा०पीयूष राय जिला क्षय रोग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी दिशा वाराणसी के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें वाराणसी जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस अवसर पर डा०पीयूष राय ने कहा कि एचआईवी के प्रसार को रोकने हेतु जनपद के समस्त लोगों को अभियान के तौर पर काम करने की आवश्यकता है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा०बृजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जागरूकता व फॉलो अप ही एकमात्र माध्यम है जिसे एचआईवी से बचाव संभव है। डा० प्रीति अग्रवाल एसएमओ एआरटी सेंटर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने लोगों को बताया कि एआरबी दवाओं के माध्यम से एचआईवी के साथ जी रहे लोग लंबा एवं गुणवत्तापूर्ण जीवन जी सकते हैं तथा उन्होंने यू बराबर यू के बारे में लोगों को बताया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में डा० मनोज कुमार तिवारी परामर्शदाता एआरटी सेंटर बीएचयू, वाराणसी ने पीपीटी के माध्यम से एचआईवी के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध सुविधाओं व आंँकड़ों पर प्रकाश डाला। श्रीमती मनीषा सिंह परामर्शदाता संपूर्ण सुरक्षा केंद्र एसएसपीजी ने आईसीटीसी के कार्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा० प्रतिभा पांडेय ने पीपीटीसीटी, बीएचयू ने पीपीटीसीटी के कार्यों को विस्तार से बताया। पॉजिटिव स्पीकर के रूप में श्रीमती संगीता ने अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि नियमित दवा लेकर हम सामान्य जीवन जी सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआरटी सेंटर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मेडिकल ऑफिसर डा० सुनील कुमार, डब्ल्यू एच ओ कंसल्टेंट डा० विनोद कुमार, मनीष कुमार सिंह क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर, सीएसओ श्रीमती पूनम गुप्ता, चेतन श्रीवास्तव डीएमडीओ, ग्राम प्रधान, बाल विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ओएसटी सेंटर, लक्षित परियोजना के कर्मचारियों शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डा० मनोज कुमार तिवारी तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सिंह ने किया।