Loading

विकाश दत्त मिश्रा-(वाराणसी)

रोहनिया। विश्व के सबसे बडे विद्यार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वाँ रास्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 25 व 26 दिसम्बर महाराष्ट्र नागपुर में किया गया जिसका सजीव प्रसारण शाहबाबाद के सेन्ट्रल हाल में आयोजित किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बार एसोसियेशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षयता एडवोकेट आलोक सिंह ने किया तथा मुख्य वक्ता माननीय श्रीपति मिश्र ने अतुलनीय वक्तव्य से विद्यार्थी को संबोधित किया और यह बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिर्फ छात्रों के विकास नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण को भी अधिक महत्व प्रदान करता हैं अथितियों ने छात्रों के भीतर राष्ट्रवाद कि भावना विकसित करने की बात की तथा अपने अभिभाषण में बतलाया कि किस प्रकार से विद्यार्थी परिषद ने भारत में तमाम आन्दोलनों में भाग लिया व उसे क्रांति का रूप दिया व छात्रों के भीतर चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की बात कही एक भारत श्रेष्ठ भारत कि बात पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक मान्धाता मिश्रा ने किया तथा विभाग प्रमुख विनय पांडेय,जिला संगठन मंत्री सौरभेन्द्र,जिला संयोजक अश्विनी सिंह राजातालाब तहसील संयोजक अतुल उपाध्याय गंगापुर इकाई अध्यक्ष मनोहर सिंह,गंगापुर परिसर अध्यक्ष अंकिता तिवारी,
स्वयंसेवक नीरज पांडेय, एसपी पांडेय,रत्नाकर पांडेय,गौरव उपाध्याय, शुभम त्रिपाठी,अंकित मिश्रा, रविशंकर पटेल,राजेश कुमार विश्कर्मा,रामाश्रय मौर्य,रजत सिंह,नवीन उपाध्याय, सुरेश गुप्ता अन्य लोग उपस्थित रहे।