Loading

विकाश द्त मिश्रा-(वाराणसी)

किसानों की हित मे प्रधानमंत्री ने बेहतरीन कार्य किया,भाजपा सरकार किसानों के साथ-शैलेश पाण्डेय

वाराणसी। बड़ागांव क्षेत्र स्थित कन्या माध्यमिक विद्यालय पर आज सुशासन दिवस पर मुख्य किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों की हितैषी है और उसने जो भी अब तक निर्णय लिया है किसान हित मे ही रहे आज वर्तमान समय मे जो लोग खुद को किसानों का रहनुमा बता रहे है इन लोगो ने दशकों तक देश व प्रदेश में राज किया है लेकिन किसानों के लिये कुछ भी नही किया है इस दौरान किसानों के लिये लगे विभिन्न स्टालों का भी अवलोकन किया साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम में आये किसानों को सरकार की कृषि की योजनाओं के सन्दर्भ में बताया इस दौरान मुख्य रूप से शैलेश पांडेय,अरुण मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा,सत्येंद्र सिंह,रामाश्रय सिंह, अजय पटेल, अरबिंद सिंह संदीप दुबे,सन्दीप सिंह,दीपक सिंह,अरबिन्द मिश्रा, दिलीप सिंह(प्रधान बरही कला),BDO बड़ागांव दीपंकर आर्य,उप जिलाधिकारी पिण्डरा जयप्रकाशसमेत सैकड़ो लोग मौजूद थे ।