Loading

वाराणसी। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वाराणसी में 4लाख सिरिंज की डिलीवरी हो गई है। वैक्सीन आने के साथ ही टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी, जिसको लेकर सिरिंज की पहली खेप वाराणसी पहुंच चुकी है। विशेष तौर पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए बनाई गई यह सिरिंज बेहद पतली होने के साथ-साथ 0.5 एमएल की है। इसकी खासियत है कि एक बार इसका इस्तेमाल होने के बाद यब लॉक हो जाती है और दोबारा इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ेंः- काशी में जल्द शुरू होगी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया, नए साल में पहुंचेगा वैक्सीन

बता दें कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए तीन विशेष तरह के रेफ्रिजरेटर पहले ही बनारस आ चुका है। सारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट स्थित वैक्सीन स्टोर में इसे रखा गया है। वहीं अब सिरिंज की पहली खेप भी वाराणसी पहुंच चुकी है। चौकाघाट से ही इस सिरंज का वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 20 हजार से ज्यादा संक्रमित, जानें क्या है आंकड़ा

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि संभवत जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में वैक्सीन वाराणसी पहुंच सकती है। जिले में कुल 17 केंद्रों पर वैक्सीन को भेजा जाना है। इनकी सूची भी बना ली गई है। सभी तैयारियां पूर्ण है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में करीब 17 हजार लोगों को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए सूची भी उपलब्ध हो चुकी है। सभी लोगों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और उनकी मॉनिटरिंग होगी। वहीं 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगाया जाएगा।