Loading

विकाश दत्त मिश्रा/वाराणसी

बड़ागांव (वाराणसी)। बड़ागांव ब्लॉक अन्तर्गत कुड़ी गांव मे
कृषि विभाग के सौजन्य से नमामि गंगे योजना अन्तर्गत जैविक किसान मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता कृषि विशेषज्ञ डा०आनन्द प्रकाश सिंह ने कहा कि गोवंश आधारित जैविक खेती करना समय की मांग है। श्री सिंह ने उपस्थित किसानो से बताया कि जैविक खेती करके आप अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण का संरक्षण कर सकते है, रासायनिक खाद एवं दवा से होने वाले हानिकारक बिमारियों मे चर्मरोग, रतौंधी,लीवर,किडनी तथा कैंसर जैसी घातक रोगों से बचा जा सकता है। इसी क्रम मे जिला संयोजक अभिषेक सिंह ने कहाकि जीवामृत ,धन जीवामृत जैविक कीटनाशक का प्रयोग करके किसान भाई अपनी आय को दोगुना करते हुए रासायनिक खाद एवं दवा के दुष्प्रभाव से बचा भी जा सकता है। नमामि गंगे के जिला संयोजक अभिषेक सिंह के द्वारा उपस्थित हुए जैविक किसानो का मंच पर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुड़ी के पूर्व प्रधान लल्लन मिश्र ने किया एवं संचालन जैविक कृषि सलाहकार निशान्त मिश्र ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से किसान सुभाष मिश्र, रामसुरेश पाठक, प्रखर मिश्र, सत्यम मिश्र, शैलेन्द्र तिवारी किसान मित्र पप्पू राजभर , लल्लन तिवारी , शिवम,नित्यम सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।