Loading

(वाराणसी कार्यालय)

– समाजसेवियों द्वारा चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान मे जुड़ रहे युवा वर्ग के लोग

सेवापुरी/ स्थानिय सेवापुरी विकास खण्ड के सत्तनपुर,रैसीपुर,बरनी,भिटकुरी गाँव मे शनिवार को ईशा वास्य ट्रस्ट के सचिव उमेश कुमार पाण्डेय के द्वारा करोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव साथ ही मास्क वितरण किया गया!संस्था के सचिव द्वारा ग्रामीणों को अपने घरों में रहने और अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं हैंडवास से हाथ धोते रहें। एक दूसरे से कम से कम एक मीटर के दूरी बनाए रखें और बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में आए तो पंचायत एवं स्थानीय थाने को सूचना दे और स्वच्द रहे,सुरक्षित रहने जनता को जागरूक किया गया।

इस दौरान आचार्य पंडित अखिलेश तिवारी शमशेर पटेल सिंटू प्रजापति कमलेश तिवारी बृजेश तिवारी प्रभाकर पटेल चंदन दिलीप ओमप्रकाश अमित सत्यदेव इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।फोटो