वाराणसी-: ग्रामीण पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा ग्रापये: सौरभ कुमार-(प्रदेश अध्यक्ष) 

 वाराणसी-: ग्रामीण पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा ग्रापये: सौरभ कुमार-(प्रदेश अध्यक्ष) 

 220 total views

● संसद से कोर्ट तक होगी लड़ाई, जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे-(प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार)

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पटेल धर्मशाला के हुई सम्पन्न

वाराणसी।  तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुयी। बैठक में ग्रामीण पत्रकारों के हितों एवं हो रहे उत्पीड़न पर गहन चर्चा की गयी। ग्रामीण पत्रकारों के शोषण एवं उत्पीड़न के खिलाफ एक स्वर में आवाज बुलंद की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों का उत्पीड़न कभी भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकारों के हितों की लड़ाई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संसद से लेकर कोर्ट तक लड़ेगा। यदि जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतर कर संघर्ष किया जाएगा। साथ ही महिला पत्रकारों को आगे लाने के लिए प्रयास किया जाएगा। प्रदेश संगठन मंत्री देवी प्रसाद ने कहा कि गाँव और कस्बे के पत्रकारों की ज्यादा हो गयी है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदैव चुनौतियों को स्वीकार किया है। एसोसिएशन नैतिकता के मापदंडों को पूरा करेगी।बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए जिसपर सहमति ब्यक्त की गयी। प्रदेश संरक्षक विजय विनीत ने आंचलिक पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने के लिए जिले स्टार पर एक कमेटी बनाई जाय जो प्रदेश को रिपोर्ट करेगी, आंचलिक पत्रकारों को स्मार्ट बनाने के लिए आईटी सेल बनाया जाय, हर जिले में ग्रामीण पत्रकारों का एक कार्यालय हो। प्रशिक्षण देने के लिए एक कमेटी बनाई जाय, पत्रकार कल्याण कोष स्थापित करने जैसे कई मुद्दे पर प्रस्ताव रखा। श्रवण कुमार द्विवेदी ने एजेंडा प्रस्तुत किया। उमाशंकर चौधरी ने प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बालेश्वर लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि के साथ हुआ। जिलाध्यक्ष वाराणसी राजकुमार तिवारी ने सभी को पुष्पगुच्छ, अंगवास्त, स्मृति चिन्ह, डायरी एवं बैग देकर सम्मनित किया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रांतीय सचिव नागेश्वर सिंह ने धन्यवाद ब्यक्त किया। संचालन महेंद्र नाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री देवी प्रॉड गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी, कैप्टन वीरेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी प्रदेश सचिव, उमाशंकर चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष, हौशला प्रसाद त्रिपाठी, तारकेश्वर सिंह मंडलाध्यक्ष वाराणसी आदि लोग उपस्थित रहे। विजय लक्ष्मी सिंह महिला मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत, लखनऊ मंडल की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसका घोषणा प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया।

(इन्हें मिला सम्मान)


● इरफान हाशमी, विकास दत्त मिश्रा, रामदुलार यादव, मनीष मिश्रा, चंद्रप्रकाश सिंह, अनुराग जायसवाल, गुलाब नवी आजाद, सुधीर मिश्रा, अवनीश मिश्रा आदि साहित्यकार, पत्रकार को  स्व बालेश्वर लाल स्मृति सम्मान से सम्मनित प्रदेश अध्यक्ष ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *