Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी


वाराणसी। पिंडरा रमईपुर स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल ने दीपावली के पावन अवसर पर छात्रों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रंगोली और दीया सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था, बल्कि दीपावली के संदेश को भी उन तक पहुँचाना रहा।इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने रंगों और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया, जबकि दीया सजावट प्रतियोगिता में पारंपरिक दीपों को अनोखे ढंग से सजाया गया। सभी रंगोलियाँ और दीयों ने एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया, जो दीपावली के पर्व का असली सार है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल उपस्तिथ रहे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम और अपने कला कौशल को निखारने का अवसर मिलता है। रंगोली प्रतियोगिता में राधाकृष्णन सदन प्रथम, विवेकानंद सदन द्वितीय, कालाम एवं आर्यभट्ट सदन तृतीया स्थान पर रहे, सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया।