Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी

बड़ागांव(वाराणसी)। भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक जो खेल जगत में अनगिनत मेडल्स और ट्रॉफी पाने के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बेहतरीन प्रस्तुति दिया ऐसे होनहार क्रिकेटर विनोद कांबली का आज मुख्य अतिथि के रूप में त्रिपदा पब्लिक स्कूल मे आना हुआ। जिनका भव्य स्वागत बच्चों और स्टाफ के द्वार किया गया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को साझा किए और सभी शिक्षकों से वादा लिया कि इन बच्चों को आज से ही तैयार करना शुरू कर दे ताकि कल वे सचिन बन के स्कूल के साथ-साथ हमारे देश का भी नाम रोशन करें।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री कन्हैया लाल पटेल जी ने उन्हें माला पहनाया और अंगवस्त्र प्रदान किये और विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती प्रमिला देवी ,उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर सुनिल सिंह के द्वारा विनोद कांबली जी को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को भी आत्मसात करने का संदेश दिया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जल्दी ही फिर से आने का वादा भी किया । विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने उनसे हाथ मिलाकर आशीर्वाद लिए। उन्होंने बच्चों के अंदर “राष्ट्रभक्ति की भावना” को जगाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों के साथ प्रधानाचार्य संदीप सिंह, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य, सदन इंचार्ज विनय दुबे, आरपी सिंह, विजय शंकर पाल, अनुज श्रीवास्तव, सदन सदस्य अंजू सिंह, ममता वर्मा, प्रतिभा देवी, प्रमिला वर्मा, सोनी सिंह, अर्चना सिंह, सरवत सहरीन, रितेश सिंह, रितेश कुमार, रमाशंकर सिंह, अजीत कुमार, पूनम तिवारी, मनोज कुमार ,ज्ञान सिंह, अंकित सिंह, संतोष कुमार, संतारा वर्मा, अजय उपाध्याय, अंबिका राय, सचिन मिश्रा, विपिन दुबे ,उर्वशी मिश्रा, मांडवी मिश्रा तथा सुमित सर मौजूद रहे।