विकास दत्त मिश्रा वाराणसी
बड़ागांव। वाराणसी गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में बड़े उत्साह एवं जुनून के साथ पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी, विशिष्ट अतिथि अशोक पटेल पूर्व प्रधान कविरामपुर, विद्यालय संयोजक अवधेश जायसवाल, जिला अध्यक्ष वाराणसी, जायसवाल क्लब भारत एवं प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल तथा प्रवक्ता रसायन शास्त्र विभाग सचिंद्र मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गान गाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प रूपी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सनातन धर्म की परिपाटी को चरितार्थ करते हुए सभी अतिथिगण का मल्यार्पण किया गया एवं अंग वस्त्र भी भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा उपस्थित सभी गणमान्य के द्वारा एकता के प्रतीक मसाल को जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कक्षा 01 से 11 तक की दौड़ प्रतियोगिता में कलाम हाउस एवं आर्यभट्ट हाउस को नौ-नौ स्वर्ण पदक प्राप्त किए जबकि विवेकानंद हाउस एवं राधाकृष्णन हाउस को पांच-पांच स्वर्ण पदक। जूनियर कबड्डी छात्रों की प्रतियोगिता में आर्यभट्ट एवं कलाम हाउस विजई रहे, जबकि वरिष्ठ छात्रों की खो-खो प्रतियोगिता में विवेकानंद ने अपना परचम लहराया।
बच्चों के उत्साह को देखकर उपस्थित सभी अतिथिगण गदगद हुए। विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया लाल पटेल ने बच्चों को खेल को, खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने बच्चों को सदैव सत्य मार्ग पर चलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का आशीर्वाद प्रदान किया। वार्षिक खेलकूद में विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती प्रमिला देवी, उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज वर्मा, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित सभी हाउस के इंचार्ज विनय दुबे, आरपी सिंह, विजयपाल एवं अनुज श्रीवास्तव अपने सभी सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।