वाराणसी-: धनात्मक सोच से गुणवत्तापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं-(डॉ प्रतिभा)

 वाराणसी-: धनात्मक सोच से गुणवत्तापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं-(डॉ प्रतिभा)

 194 total views

विकाश दत्त मिश्रा/वाराणसी

वाराणसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अवतरण दिवस के अवसर पर पूरे भारत में 2 से 8 अक्टूबर के बीच दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज बनारस नेटवर्क एवं केपिलरी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में संकटमोचन कार्यालय पर दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीएलएचआईवी बच्चों को बैग, ड्राइंग बॉक्स, टिफिन बॉक्स, कॉपी एवं अन्य पठन-पाठन की सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ परामर्शदाता, एआरटी सेंटर, एसएस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू एवं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रतिभा पांडेय वरिष्ठ परामर्शदाता एमसीएच बींग, बीएचयू एवं श्री कन्हैया जी शुभेच्छा कार्यक्रम प्रिजन इंटरवेंशन ने बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री एवं उपहार सामग्री वितरित किया।
दान उत्सव कार्यक्रम में डॉ मनोज तिवारी ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी पॉजिटिव लोगों में धनात्मक सोच विकसित करके उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। डॉ प्रतिभा जी ने कहा कि बच्चों में सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधी उत्तम आदतों का विकास अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनारस नेटवर्क के सुनील कुमार ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि नियमित दवाओं का सेवन स्वस्थ जीवन का आधार है। कार्यक्रम का संचालन केयर एंड सपोर्ट सेंटर के परियोजना समन्वयक श्रीमती अनीता सिंह उकेष द्वारा किया गया तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मनोज सिंह ने किया कार्यक्रम के सफल संचालन में सुरेश, संगीता, साधना, गीता, रविंद्र, संतोष, अभिषेक रावत व अभिषेक सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *