Loading

विकाश दत्त मिश्रा-(वाराणसी)

वाराणसी। बड़ागांव ब्लाक अन्तर्गत कुड़ी गांव में सड़क बनाने के लिए प्लांट लगाकर आसपास के कुछ किलोमीटर तक वायुमंडल मे विष घोलने का कार्य किया जा रहा है। सम्पूर्ण क्षेत्र मे तारकोल का बदबूदार दुर्गंध एवं डस्ट फैला हुआ है ग्रामीणो का स्वास लेना मुश्किल हो गया है। रात्रिकालीन मे मशीनो के चलने के तेज आवाज के कारण अगल बगल मे लोग सो नही पाते है।
वायु प्रदूषण की वजह से प्लांट से सटा हुआ आम के बाग को काफी नुकसान हुआ है और पेड़ सूख रहे है
ग्रामीणो ने कहा कि प्रदूषण अधिकारी ने आबादी क्षेत्र मे इस प्रदूषण फैलाने वाले कारखाने को किस प्रकार से एनओसी जारी कर दिया यह जांच का विषय है।