विकास दत्त मिश्रा वाराणसी
बड़ागांव(वाराणसी)। गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन बड़े उत्साह एवं जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरपी सिंह ,विकास दत्त मिश्रा,राजेश कुमार गुप्ता, सत्येंद्र पाठक,अजय पाण्डेय, आशीर्वाद गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, घनश्याम पाठक,जाम सादिक तथा डॉक्टर दिलीप पटेल थे। उपस्थित सभी अतिथि गण दीप प्रज्वलन एवं मशाल दौड़ के माध्यम से बच्चों को प्रेम एवं सौहार्द की भावना से खेलने का सकारात्मक संदेश दिया ।जबकि विद्यालय की नन्ही मुन्नी बच्चियां यशस्वी ,संज्ञा सिंह, निकिता, वान्या, उन्नति, उजाला, फलक बानो एवं अपर्णा ने अपने मधुर स्वर से उपस्थित समस्त अतिथिगणों का स्वागत गीत के माध्यम से अभिनंदन एवं स्वागत किया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने उपस्थित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया तथा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया। खेल के संचालन का दायित्व अनुज श्रीवास्तव, आर्या मिश्रा, विष्णु दत्त मिश्रा, अनीता पटेल एवं एंजेल सिंह ने बड़े प्रभावी अंदाज में किया। कबड्डी जूनियर ब्वॉयज के फाइनल मुकाबले में स्वामी विवेकानंद ने आर्यभट्ट सदन को बड़े अंतर 40- 22 से पराजित कर स्वर्ण पदक कर अपना कब्जा जमाया ,जब की खो-खो सीनियर ब्वॉयज के फाइनल मुकाबले में आर्यभट्ट सदन अपने प्रतिद्वंदी स्वामी विवेकानंद सदन को 10- 08 के नजदीकी अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। कबड्डी जूनियर गर्ल्स के फाइनल मुकाबले में कलाम सदन ने आर्यभट्ट सदन को 27-22 के अंतर से हराकर विजय का पताका लहराया ।जबकि कबड्डी सीनियर ब्वॉयज के फाइनल मुकाबले में कलाम सदन ने स्वामी विवेकानंद सदन को 41- 27 के बड़े अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।जबकि सीनियर गर्ल्स कबड्डी के फाइनल मुकाबले में आर्यभट्ट सदन ने कलाम सदन को 29-11 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर फिर अपना कब्जा जमाया। जबकि सीनियर गर्ल्स खो खो के फाइनल मुकाबले में स्वामी विवेकानंद सदन ने अपने प्रतिद्वंदी आर्यभट्ट को पराजित कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।
जबकि जूनियर गर्ल्स खो-खो के फाइनल मुकाबले में स्वामी विवेकानंद सदन ने राधाकृष्णन सदन को 4-0 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना आधिपत्य जमाया। बच्चों के खेल की प्रतिभा से प्रभावित होकर उपस्थित सभी अतिथि गण अत्यंत प्रसन्न एवं रोमांचित दिखे ।पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद के समापन पर प्रबंध निर्देशिका श्रीमती प्रमिला देवी, उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय,सहित अंजू सिंह ,ममता वर्मा ,प्रतिभा देवी, प्रमिला वर्मा ,सोनी सिंह, अर्चना सिंह, सरवत सहरीन, रमाशंकर सिंह, अजीत कुमार, विनय दुबे, मनोज कुमार, विजय शंकर पाल, अंकित सिंह, संतोष कुमार, नीरज उपाध्याय, संतरा वर्मा ,अजय उपाध्याय ,जितेंद्र सिंह ,आरपी सिंह, विपिन दुबे, सचिन मिश्रा, अनुज श्रीवास्तव, मांडवी मिश्रा, उर्वशी मिश्रा, सुमित कुमार, ज्ञान सिंह, रितेश सिंह, रितेश कुमार,अंबिका राय, विनोद प्रजापति एवं नवनीत पांडे सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।