Loading

वाराणसी/कार्यालय

सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

वाराणसी। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने बनारस कचहरी को अपने वर्तमान स्थान से अन्यत्र शहर से 25 किलोमीटर दूर ले जाने पर बनारस के अधिवक्ताओ द्वारा इस निर्णय के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन को जायज बताते हुए तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बनारस की कचहरी वर्तमान समय मे जिस स्थान पर है उससे बेहतर कोई स्थान नही हो सकता। बनारस शहर के मध्य मे होने के कारण वहां वादकारियों, अधिवक्ताओ एवम न्यायायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को आने जाने में बहुत ही सुविधा होती है। और शहर से पच्चीस-तीस किलोमीटर दूर जाने पर सभी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए प्रदेश सरकार को इस तानाशाही पूर्ण निर्णय पत्र तत्काल रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत से वरिष्ठ अधिवक्ता ऐसे हैं जो स्वयं कचहरी नही आ पाते और उन्हें उनके घर का कोई सदस्य ही कचहरी छोड़ने जाता हैं। शहर में कचहरी होने के कारण आना जाना बहुत ही सुविधा जनक होता है। साथ ही महिला अधिवक्ताओ को भी शहर से दूर कचहरी ले जाने पर अत्यधिक तकलीफ का सामना करना पड़ेगा।शहर से बाहर जाने पर मुकदमों में गवाही देने वालो को हमेशा उनकी जान का खतरा बना रहेगा।प्रतिदिन हजारों की संख्या में अधिवक्ताओ एवम वादकारियों सहित अधिकारियों व कर्मचारियों के कचहरी आने जाने में सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी ।ऐसे में कचहरी को शहर से बाहर ले जाने का निर्णय पूरी तरह मूर्खतापूर्ण निर्णय माना जाएगा जिस पर जल्द से जल्द रोक लगाया जाना न्याय व जनहित में आवश्यक है। अन्यथा बनारस ही नही बल्कि प्रदेश भर के अधिवक्ता व अधिवक्ता संघ इस अदूरदर्शिता पूर्ण निर्णय का पुरजोर विरोध करने के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।