Loading

वाराणसी। वाराणसी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ा। एक तरफ समाजवादी पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में उनका घेराव कर उन्हें चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की तो वहीं, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आयुक्त कार्यालय के बाहर निकलते समय स्मृति ईरानी को काले झंडे के साथ चूड़ियां दिखाते हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। बता दें कि यूपी में गिरती कानून व्यवस्था और हाथरस मामले को लेकर विपक्ष पूरी तरह से प्रदेश सरकार को घेरती नजर आ रही है। हालांकि स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष को जवाब देते हुए साफ किया है कि एसआईटी नियुक्त कर दी गयी है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को न्याय मिलेगा, मैने खुद सीएम से बात की है। एसआईटी की रिपोर्ट आने पर उन सभी पर सीएम कार्रवाई करेंगे जो दोषी हैं।