Loading

विकास दत्त मिश्रा/वाराणसी

बाबतपुर(वाराणसी)। बाबतपुर स्थित राज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राज पॉलिटेक्निक तथा राज स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज के प्रांगण में संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया तथा संस्था के चेयरमैन माननीय राजदेव सिंह जी पूर्व एमएलसी गाजीपुर ने छात्रों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में अपना विचार व्यक्त किया तथा छात्रों को अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया उक्त अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ राहुल सिंह ने बताया कि हम लोगों का दायित्व केवल वृक्ष लगाना नहीं है बल्कि लगाए गए वृक्षों की देखभाल करना भी आवश्यक है क्योंकि एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है उक्त अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ हीरालाल वर्मा संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विवेक प्रकाश दुबे, अमित तिवारी, साक्षी त्रिपाठी, श्वेता पांण्डेय, प्रियंवदा सिंह, वैशाली सिंह, संतोष पांण्डेय, विकास राज वर्मा, विनोद कुमार पाल, प्रशांत मिश्रा, लखेंद्र पटेल तथा संस्था के समस्त अध्यापकों ने संस्था में वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया।