वाराणसी-: राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज स्वराज पॉलिटेक्निक के 12वीं स्थापना दिवस का भव्य आयोजन

 वाराणसी-: राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज स्वराज पॉलिटेक्निक के 12वीं स्थापना दिवस का भव्य आयोजन

 95 total views

विकाश दत्त मिश्रा/वाराणसी

वाराणसी। दिनांक 30 अक्टूबर, 2022 को राज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज राज पॉलिटेक्निक, बाबतपुर, वाराणसी में 12वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन राजदेव सिंह जी (पूर्व विधान परिषद सदस्य) तथा विशिष्ट अतिथि, संस्था के प्रबंधक विवेक कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था के चेयरमैन श्री राजदेव सिंह जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज एमबीए कोर्स के साथ प्रारंभ किया गया था, और इस समय संस्था में बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीए, एमकॉम, एमएससी, पॉलिटेक्निक एवं डी फार्मा इत्यादि कोर्स संचालित हैं। जिसमें लगभग 2000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अन्य कोर्स लाने की प्रक्रिया जारी है, ताकि ग्रामीण व शहरी बच्चों को शिक्षा के लिए किसी अन्य राज्य में ना जाना पड़े, अपने ही गांव व शहर में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने संस्था, गांव, शहर व राज्य का नाम रोशन कर सकें। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्था के चेयरमैन राजदेव सिंह, प्रबंधक विवेक कुमार सिंह तथा संस्था के निदेशक डॉ राहुल सिंह के द्वारा कॉलेज के प्रांगण के मंदिर में पूजा-पाठ व वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा संस्था के मात्र ग्राम में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच उपस्थित होकर उन्हें मिष्ठान तथा शिक्षण सामग्री भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विवेक प्रकाश दुबे ने किया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती प्रियंका सिंह (ट्रस्टी सदस्य), अनिल पांडे, पं॰ दीपक पांडे, विवेक सिंह, डॉ सोमेंद्र प्रताप सिंह, अमित तिवारी, सौरभ तिवारी, महेश तिवारी, विनोद कुमार, प्रशांत मिश्रा तथा संस्था के अन्य अध्यापक अध्यापिका व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *