वाराणसी-: राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेस में शुक्रवार को हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन

 वाराणसी-: राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेस में शुक्रवार को हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन

 139 total views

वाराणसी कार्यालय

वाराणसी। बाबतपुर, वाराणसी स्थित राज स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट साइंसेस एवं राज पॉलिटेक्निक के प्रबंधन विभाग द्वारा राज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन राजदेव सिंह जी के सौजन्य से शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन हुआ। संस्था के निदेशक डाॅ राहुल सिंह के पर्यवेक्षण व डाॅ रेशमी दास की संयोजकता में व डा० सोमेंद्र प्रताप सिंह, प्रियम्बदा सिंह, साक्षी त्रिपाठी, नवीन मिश्रा , शनि जायसवाल, पियूष श्रीवास्तव, कृष्णकांत पाण्डेय एवं सभी अध्यापकगण के सहियोग से डिजिटल मार्केटिंग व उसके प्रभाव के विषय पर संगोष्ठी में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपयुक्त संगोष्ठी के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य और प्रबंधन अध्ययन संकाय के डीन व इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक प्रो अशोक कुमार मिश्रा जी थे। साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, सोनभद्र व अन्य शहरों से भी कई विशेष अतिथिगण इस संगोष्ठी में उपास्थित हुए। इस संगोष्ठी में शैक्षिक जगत की जानी मानी हस्तियाँ प्रो फतेह बहादुर, प्रो अमित गौतम, एस एम एस के प्रो राजकुमार सिंह गौतम, गवर्नमेंट पी जी कॉलेज, सोनभद्र से डाॅ विकास श्रीवास्तव, डाॅ दीपक मिश्रा, सनबीम विमेंस कॉलेज से डाॅ अमित कुमार व डाॅ सौरभ सेन जी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या की देवी को दीप प्रज्वलित कर उनके वंदन से किया गया। प्रो अशोक कुमार मिश्रा ने अपने मूल्यवान शब्दों से समारोह की शुरुआत की। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय दिवस यानी शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा डिजीटल मार्केटिंग के विषय पर चयनित शीर्षकों पर प्रस्तुतियां दी जायेंगी। साथ ही भव्य समापन समारोह भी प्रस्तावित है जिसमें शैक्षिक जगत के और भी जाने माने लोग उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *