गोविंद सिंह-(वाराणसी)
वाराणसी में पिछले दो दिनों से जनपद में कोरोना केस के मामलों में कमी देखी जा रही है । गुरुवार की सुबह जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 23 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं | पिछले एक पखवारे में आज की संख्या सबसे कम है । नए मरीजों के साथ जनपद में संक्रमितों की संख्या 5026 हो गयी है । नक्खी घाट के 40 वर्षीय युवक ने बीएचयू में दम तोड़ दिया। उधर, बरेली से मानसिक अस्पताल से आया एक कैदी पॉजिटिव मिला है । उसके साथ पांच कैदी आये थे । अब सभी की जांच होगी | जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 1969 जांच रिपोर्ट में 23 कोरोना पॉज़िटिव नए मरीज़ मिले हैं । जनपद में इस समय कोरोना के 1584 एक्टिव केस हैं । वहीं अब तक 3350 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके है। वाराणसी में अभी तक कोरोना संक्रमण से 92 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद वाराणसी में अभी तक 72261 लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें अभी तक 65727 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। फिलहाल 5835 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।