नेवादा मंगारी वाराणसी
वाराणसी। दिनांक 16/01/2020 दिन शनिवार को 33 /11 केवी सब स्टेशन नेवादा मंगारी में नंदलाल जायसवाल कटरा मंगारी बाजार में विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें नया कनेक्शन, मीटर से सम्बंधित कोई शिकायत, बिल करेक्शन, बिल जमा इत्यादि कार्य विभाग द्वारा मेगा कैम्प के माध्यम से किया जाएगा। इसकी सूचना उपखंड अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा दिया गया।