विकाश दत्त मिश्रा-(वाराणसी)
वाराणसी। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे हैं। मोहन भागवत लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र पर रुकेंगे। वाराणसी पहुंचने के बाद मोहन भागवत पहले दिन गाजीपुर जाएंगे, वहां जखनिया में स्थित हथियाराम मठ वृद्धाम्बिका शक्ति पीठ का दर्शन करेंगे। गुरुवार को मोहन भागवत दशाश्वमेध की गंगा आरती में सम्मिलित होंगे और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को भी जाएंगे। 25 मार्च को संघ प्रमुख काशी प्रांत के सभी प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। शाम में संघ व विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रचारकों की बैठक होगी। जानकारी के अनुसार, संघ प्रमुख वाराणसी काशी प्रांत में संघ की विभिन्न शाखाओं के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही कार्यवाहक, प्रचारक और सहयोगियों के साथ बैठक भी करेंगे। अंतिम दिन मोहन भागतव बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में संघ प्रमुख काशी प्रांत के सभी सदस्यों को संबोधित करेंगे। विषय राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे होंगे। 27 मार्च को संघ प्रमुख लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।