वाराणसी-: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ, कही यह बातें

 वाराणसी-: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ, कही यह बातें

 273 total views

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया। सीएम ने कहा कि सरकार प्राथमिकता के तौर पर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में इस समय दो कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। सरकार की तत्परता की देन है कि प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी सबसे न्यूनतम स्तर पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद अब प्रदेश में अन्य बीमारियों के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है।प्रदेश सरकार ने मस्तिष्क ज्वर के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाते हुए अभियान प्रारंभ किया। पिछले दिनों लखनऊ में जेई टीकाकरण का एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *