विकास दत्त मिश्रा/वाराणसी
वाराणसी। 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ अभिषेक वरिष्ठ मंडलीय सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के नेतृत्व में तथा डॉ मनोज कुमार तिवारी वरिष्ठ मनोचिकित्सक व योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जवानों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह ने किया।