मिर्जापुर। अपना दल एस की सांसद अनुप्रिया पटेल का एक और सराहनीय कार्य जिसमें जनपद के पटेहरा कलॉ में आज उनके प्रयास से सोमवार को हैंड नॉटेड कार्पेट क्लस्टर का केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी द्वारा किया गया उद्घाटन जिसमें वर्चुअली आयोजित समारोह में मौजूद सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ‘कालीन कारीगरों के लिए यह बड़ी योजना’ जनपद के
पटेहरा कलॉ में आज सोमवार की शाम केंद्रीय सूक्ष्म, लघु, माध्यम उद्योग मंत्री नितिन गड़करी ने हैंड नॉटेड कार्पेट क्लस्टर का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। वर्चुअली आयोजित इस उद्घटान समारोह में स्थानीय सांसद पूर्व केन्द्रिय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं।
श्रीमती पटेल ने कहा कि जनपद कालीन उद्योग के मामले में पूरे विश्व मे जाना जाता है। यहाँ के हजारों लोगों की आजीविका इस उद्योग से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी है। इस क्लस्टर के चालू हो जाने से हैंड नॉटेड कार्पेट कारीगरों को उचित प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं मुहैया होने लगेंगी। श्रीमती पटेल ने कहा कि वह चाहती हैं कि कालीन उद्योग का यहां पर और विकास हो। इसीलिए इस केंद्र की स्थापना के लिए वे लगातार प्रयासरत रहीं। आज यह प्रयास सफल हुआ। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी का आभार व्यक्त किया। बता दें कि इस क्लस्टर के लिए 120.36 लाख रुपये स्वीकृत है। इसे एक सामुदायिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) भी कहा जा सकता है। इसका संचालन गैर सरकारी संस्था शिव देवी विकास समिति करेगी। इस क्लस्टर का मुख्य उद्देश्य कालीन कारीगरों को नई तकनीक एवं नई डिजाइन उपलब्ध कराकर उनके कौशल को और निखारना है।