सोनभद्र। पूरे जिले भर में लागये जाएंगे पांच हजार औषधी पौधे-हिमांशु

 सोनभद्र। पूरे जिले भर में लागये जाएंगे पांच हजार औषधी पौधे-हिमांशु

 157 total views

सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के आईटी सेल के जिला सह-संयोजक हिमांशु चौबे एंव महिला मंगल दल ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य खुशी एंव आरती के नेतृत्व में चतरा ब्लॉक के हरदी गांव में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।हिमांशु ने बताया कि संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के निर्देशानुसार जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में औषधीय पौधे लगाये जाएंगे।और कहा कि जनपद भर में पांच हजार पौधे लगाने एंव उनके संरक्षण का लक्ष्य रखा गया है।वहीं ब्लॉक संरक्षक संतोष कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण अति आवश्यक है,खास तौर पर नदियों के किनारे पेड़ लगाने से मट्टी की कटान नही होती।इसी प्रकार औषधीय पौधों के लगाने से ऑक्सीजन तो मिलता ही है साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहता है।महिला मंगल दल ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य खुशी एंव आरती ने कहा कि हम लोग ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पौध रोपण के लिए जागरूक करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *