सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक/महिला मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के आह्वान पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संतुलन हेतु जनपद के सभी ब्लाकों में पौध रोपण कर प्रकृति के संरक्षण हेतु संकल्प लिया।श्री तिवारी ने बताया कि प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा हम सभी आज भुगत रहे है।कोरोना महामारी में आक्सीजन की कमी से न जाने कितने लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।हमारे देश की पहचान प्रकृति एंव पर्यावरण से ही है।लेकिन पेड़ों की कटान और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से मानव जीवन खतरे में पड़ गया है।वहीं करमा ब्लॉक के अतरौलिया गांव में एक सौ एक पौधे लगाने के बाद कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि विगत हर एक मानसून में हमारे संगठन द्वारा व्यापक स्तर पर पौध रोपण किया जाता है।लेकिन अच्छी देख रेख न होने के कारण पौधे पेड़ का रूप नही ले पाते और नष्ट हो जाते है।उन्होंने कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को उनके परिवारजनों के जन्मदिन सालगिरह आदि पर पीपल,बरगद एंव नीम आदि का पौधा लगाकर उन पौधों की देख-रेख करने का संकल्प दिलाया जायेगा।दुद्धी ब्लॉक अध्यक्ष एंव गुलालझरिया ग्राम पंचायत के प्रधान त्रिभुअन यादव ने अपनी पत्नी एंव बच्चों के साथ नीम,पीपल का पौधा लगाकर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की सपथ दिलाई।राबर्ट्सगंज एंव करमा ब्लॉक के प्रभारी क्षेत्र पंचायत सदस्य साहिद खान के नेतृत्व में खैराही गांव में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया।इसी तरह संदीप गुप्ता एंव विकास खरवार के नेतृत्व में बभनी ब्लॉक में, म्योरपुर ब्लॉक के देवरी गांव में ब्लॉक प्रभारी भाष्कर अग्रहरी के नेतृत्व में,कोन ब्लॉक के कोन गांव में महामंत्री राजू गुप्ता के नेतृत्व में,चोपन ब्लॉक में महिला मंगल दल की निवर्तमान जिलाध्यक्ष निधि गोड़ के नेतृत्व में,राबर्ट्सगंज ब्लॉक के राजपुर गांव में जिला मंत्री ओम प्रकाश पटेल के नेतृत्व में,घोरावल ब्लॉक के सतद्वारी में प्रभारी घोरावल मोहित गिरी के नेतृत्व में,चतरा ब्लॉक के हरदी गांव में आईटी सेल के जिला सह-संयोजक/ब्लॉक मंत्री हिमांशु चौबे के नेतृत्व में,नगवां ब्लॉक के सेमरिया गांव में ब्लॉक महामंत्री लालू यादव के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर पौध रोपण कर जागरूकता अभियान चलाया गया।