– डीएवी रिहंद के छात्रों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीजपुर (सोनभद्र) सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, परिणाम जारी होते ही छात्रों सहित अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
कोरोना महामारी की वजह से इस बार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी फिलहाल रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है ।।
डीएवी रिहंद ने इस वर्ष भी सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी शैक्षिक प्रगति से क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया है।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी दिनेश दिनकर ने बताया कि विज्ञान वर्ग में जहां अभिषेक पांडे ने 93.4 % अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कला वर्ग में रामकृष्ण दास ने 93% अंक लाकर प्रथम स्थान अर्जित किया ।वाणिज्य वर्ग में नम्रता यादव ने 94% अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया ।।
विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों, एवं शिक्षकों के संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।।