● घोरावल क्षेत्र के तिलौली कला के कोलानी चक में आयोजन
सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आजीवन प्रचारक रहे किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व निभा चुके स्मृतिशेष संकठा प्रसाद सिंह ( ठाकुर साहब ) की जयंती पर किसान सम्मेलन एक नवम्बर को घोरावल क्षेत्र के तिलौली कला गांव के कोलान चक में पूर्वान्ह 10. 30 बजे से मनाया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को सुरभि शोध संस्थान के कार्यकर्ता हरिश्चंद्र त्रिपाठी ‘ हरीश ‘ ने दी है ।
श्री हरीश जी ने यह भी बताया कि मुख्यातिथि रामशकल
जी सदस्य राज्यसभा होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी किसान नेता लालजी तिवारी करेंगे। मुख्य वक्ता डॉक्टर जगदीश सिंह , निदेशक सब्जी अनुसंधान केंद्र वाराणसी और अन्य वक्ता गणों में प्रोफेसर रामसिंह वरिष्ठ प्रवक्ता कृषि विभाग वाराणसी बीएचयू दक्षिणी परिसर और विधि संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनूप पाण्डेय सदस्य जम्मू एंड कश्मीर
रिसर्च सेंटर ।
स्वागताकांक्षी
……………….
संघ के पूर्व जिला संघचालक खड़ग जंग बहादुर सिंह , सबल सिंह एडवोकेट , डॉक्टर लालजी सिंह , अजय सिंह समेत ठाकुर साहब के स्वजन गण । कार्यक्रम के संयोजक करुणाकर पाठक हैं। सर्वव्यवस्था प्रमुख राजकुमार चतुर्वेदी है। आयोजक है सूर्यकांत जालान , अध्यक्ष सुरभि
शोध संस्थान बी- 27 /75- डी , रविन्द्रपुरी वाराणसी- 221005। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान , सम्भ्रांत नागरिक गण उपस्थित रहेंगे ।
(इनसेट)। जनता इण्टर कालेज के प्रवक्ता और वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने बताया , ‘ ठाकुर साहब देवदुर्लभ जीवनबर्ती संघ प्रचारक थे और अनुशासन के प्रतिमूर्ति भी थे । संघ शिक्षा वर्ग समेत अनेक
बैठकों में उनसे मिलने का अवसर मिलता रहता था । अपने प्रति कठोर और दूसरे के प्रति नरम रहने वाले किसान नेता संकठा सिंह 1943 में ही माधव जी देशमुख के सम्पर्क में मुख्यशिक्षक और प्रचारक बन गए थे ।