सोनभद्र-: अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक सरकारी योजना पहुंचाना हमारा लक्ष्य-(सौरभ कान्त तिवारी)

 सोनभद्र-: अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक सरकारी योजना पहुंचाना हमारा लक्ष्य-(सौरभ कान्त तिवारी)

 304 total views

विक्की यादव/सोनभद्र

सोनभद्र। युवा सामाजिक संगठन युवा भारत एंव उo प्रo सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में सदर ब्लॉक के सेंधुरी ग्राम पंचायत में घर-घर पहुंचकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने बताया कि हम अपने जनपद के हर उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है जो सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र है लेकिन लापरवाह जिम्मेदारों की वजह से योजना का लाभ उन्हें नही मिल पा रहा।श्री तिवारी ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने हमारे युवक मंगल दल पर बहुत भरोसा जताया है,हम उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे।उन्होंने कहा कि गांव-गांव जनचौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देंगे,गांवों में कैम्प लगाकर पात्रों की सूची तैयार की जायेगी और उस सूची को नवागत युवा जिलाधिकारी महोदय को सौंपा जायेगा और उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री जी को भी भेजी जाएगी।

जिससे हमारे जनपदवासियों को उनका हक अधिकार दिलाया जा सके।युमंद के जिलाउपाध्यक्ष सन्तपति मिश्रा एंव जिला कार्यसमिति सदस्य इमरान अंसारी ने बताया कि मडरा और सेंधुरी गांव के माताओं बहनों एंव बुजुर्गों को प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री आवास योजना,किसान सम्मान निधि,प्रोत्साहन स्वरूप शौचालय योजना,प्रधनमंत्री उज्ज्वला योजना,निःशुल्क राशन वितरण योजना,हर घर नल योजना,किसानों को आधे बिल पर बिजली,श्रम कार्ड पंजीयन,,मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी योजना,मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट योजना,प्रधानमंत्री जन औषधि आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि हम जनपद के युवा एंव लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करेंगे कि वो संगठन द्वारा लगाए जाने वाले जनचौपाल में समय देकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएं।उक्त अवसर पर राकेश मिश्रा,मोइनुद्दीन मोनू,अनिल मौर्या,दिलशाद,राम जनम यादव,रामजग,राजा भारती,रवि प्रकाश,संगम,कन्हैया,विमलेश,बद्री नाथ आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *