सोनभद्र-: अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले प्रधान संगठन की बैठक हुई संपन्न

 सोनभद्र-: अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले प्रधान संगठन की बैठक हुई संपन्न

 458 total views

संवाददाता-(मुकेश सोनी)

सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक सभागार में बुधवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले म्योरपुर ब्लॉक के प्रधानों की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचन्द यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक के मुख्य अथिति संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्याम विहारी यादव ने कहा कि 1992 में 73वे संसोधन में ग्राम पंचायतों को 29 विभागों का अधिकार देने की बात कही गयी।लेकिन किसी सरकार ने इस पर ध्यान नही दिया। लगातार प्रधानों का अधिकार छीना जा रहा है और प्रधानों को ग्राम पंचायत का मेठ बना दिया गया है। कहा कि गांधी ने ग्राम स्वराज्य का जो सपना गांव को स्वावलंबी बनाकर देश को मजबूत बनाने का देखा था वह तभी पूरा होगा जब पंचायतों को पूर्ण अधिकार मिले। कहा कि विधायको को पेंसन मिलता है जबकि प्रधानों को कुछ नही मिलता। प्रधानों के कहा कि हम सब का मानदेय सचिव से एक रुपया ज्यादा मिलना चाहिए। क्षेत्र में बिजली शुद्ध पानी, टूटी सड़को का मुद्दा भी उठाया गया। बैठक में दिनेश जायसवाल, राजपति विश्वकर्मा, बर्फी लाल, नरेश जायसवाल, बचा प्रजापति, रामदास, ईश्वसर प्रसाद, रामनरायन, लक्षण प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल , दया, संत कुमार, भोला सोनी, संगीता देवी, पूजा कुमारी, सविता देवी, विन्दी देवी, आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *