अर्पित दुबे करमा,ककराही
सोनभद्र। स्थानीय कर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत पगिया तिराहे पर एक व्यक्ति के आवास के सामने एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। मकान मालिक अबरार ने कर्मा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि उक्त व्यक्ति लगभग दो साल से पगिया बाजार में घूमता रहता था, उसकी दिमाकी हालत ठीक नहीं थी, जो शनिवार को मेरे घर के सामने आकर बैठा था जिसकी स्वाभाविक मौत हो गई है। कर्मा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह मय हमराही मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। कर्मा एस ओ ने बताया कि मृतक व्यक्ति के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को मृतक के संबंध में जानकारी हो तो कर्मा थाना के सी यू जी नम्बर पर सूचना दे सकता है। या कर्मा थाने से फोटो प्राप्त कर सिनाखत कर सकता है।