सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
सोनभद्र। पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंती को अटेवा ब्लॉक इकाई घोरावल द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सिरसाई स्थित “सहज भवन” पर किया गया जहाँ उपस्थितजनों द्वारा महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हाथों में “दो अक्टूबर संकल्प दिवस” व “एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो” लिखी तख्तियां लेकर पुरानी पेंशन बहाली के साथ एनपीएस और निजीकरण वापस लेने की मांंग की। अपनी अवाज सत्ताधीशों तक पहुँचाने के क्रम शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा ट्वीटर अभियान चलाया गया जिसमें शिक्षकों द्वारा लाखों की संख्या में ट्वीट करके अपनी मांगों को ट्वीटर पर ट्रेंड कराया गया। अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों को एनपीएस और सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर पूरी तरह रोक लगने तक अपना संघर्ष जारी रखने की शपथ दिलायी गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियों को दिन प्रतिदिन लागु कर रही है। हम सभी इसका विरोध करते है। अटेवा के जिला संयुक्त मंत्री सौरभ कार्तिकेय ने कहा कि पेंशन कोई खैरात नही बल्कि हम सभी का वो हक है जो लम्बी सेवा के उपरांत दिया जाता है । इसे लेने के लिए हमे अपने गूंज सत्तासीनों तक पहुँचानी होगी।
ब्लाक उपाध्यक्ष राजेश बैस ने कहा निजीकरण गुलामी का प्रतीक है। हम सरकार को चेतावनी देते हैं। यदि सरकार एनपीएस और निजीकरण बन्द नहीं करती है तो हम लोग बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह व संचालन शिव शंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर राजेश सिंह, शिवशंकर, राजेश बैस, ममता सिंह, संतोष कुमार वैश्य, संतोष शुक्ला, सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश वर्मा, संजय मिश्र, अमरेश पुष्पेन्द्र, नीलम सरिता, प्रीति सिंह, नीलम, अनिल प्रजापति, गोपाल, दिलीप, साधना सिंह आदि उपस्थित रहे।