Loading

किशन पाण्डेय सोनभद्र

सोनभद्र। सावन माह में तीन सप्ताह बीतने के बाद भी बारिश न होने से लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। आदिवासी अंचल में लोग तरह-तरह के टोटके कर रहे हैं। म्योरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिलासी के ग्रामीणों ने मंगलवार को धूमधाम से मेढक-मेढ़की की शादी कराई। हल्दी की रश्म कर डीजे पर नाचते गाते झूमते बाराती दुमहानन गांव में मेंढकी के पास पहुंचे। जहां दो गांव के लोगों ने मिलकर इस शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया। आदिवासी क्षेत्र मझौली गांव के बैगा रामवृक्ष ने कहा की पारंपरिक तरीके से प्राकृतिक पूजा पाठ कर मेंढक-मेंढकी के शादी कराई गई। बताया कि मेढक-मेढकी की शादी कराने से अच्छी बारिश होती है।