Loading

सोनभद्र कार्यालय


सोनभद्र। आज अधिवक्ता परिषद् सोनभद्र इकाई द्वारा संविधान दिवस के निमित्त संगोष्ठी हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने दिनांक 01.12.2022 को समय अपराह्न 3:30 बजे सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र सभागार में संगोष्ठी किया जाना सुनिश्चित किया है। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण प्रताप सिंह एड0 व संचालन महामंत्री नीरज कुमार सिंह एड0 ने किया। बैठक में अधिवक्ता परिषद् के संरक्षक अमरेश चंद्र पांडेय एड0, सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एड0, सर्वेश कुमार मिश्रा एड0, सुनील कुमार मालवीय एड0, मुन्ना सिंह एड0, रामलगन एड0, विजय कृष्ण वर्मा एड0,अरुण कुमार सिंघल एड0, यतींद्र चौबे एड0 आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।