Loading

अर्पित दुबे करमा (सोनभद्र)

अनपरा सोनभद्र। स्थानिय अनपरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औड़ी मोड़ ग्राम बिछड़ी निवासी महजू पुत्र स्व बिहारी द्वारा खाना बनाने को लेकर पत्नी बुटाई देवी उम्र45 वर्ष की जमकर मार पीट हुई जिसमें पिटाई के बाद अंदुरुनी चोट आने के कारण उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय बुटाई देवी की मौत हो गयी ! मामले में छोटे लाल पुत्र स्व जोहन निवासी बिछड़ी के द्वारा दिए गए लिखित तहरीर पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर द्वारा पति महजू को हिरासत में लेकर आईपीसी धारा 304 भादवि पंजीकृत कर विवेचना व पूछताछ करने में लगी हुई है !पुलिस का कहना है हत्यारा पति को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने में जुटी है।