संदीप शर्मा/अनपरा
सोनभद्र-: अनपरा नगर पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ने भाजपा प्रत्याशी के सी जैन को दिया समर्थन एकजुट होकर नगर पंचायत चुनाव में जीत का दिलाया भरोसा अनपरा सोनभद्र l: नगर पंचायत अनपरा के बीजेपी प्रत्याशी भाजपा के वरिष्ठ नेता व साडा के नामित सदस्य के सी जैन के समर्थन में क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के लिये राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक शुक्रवार को अनपरा गांव स्थित राम जानकी मंदिर मे आयोजित की गई जिसमे कहा गया कि भाजपा में ही क्षत्रिय समाज का सम्मान है| क्षत्रियो ने एकजुट होकर नगर पंचायत चुनाव में सहयोग करने का भरोसा दिलायाl बैठक में क्षत्रिय समाज ने भाजपा प्रत्याशी के सी जैन को अपना सम्पूर्ण समर्थन देने व उनको चुनाव जिताने का निर्णय लिया है । राष्ट्रीय क्षत्रिय महा सभा के प्रदेश महामंत्री व सिंगरौली,सोनभद्र के प्रभारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता शेषनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार देश के विकास के लिए कटिबद्ध है l अनपरा नगर पंचायत मे विकास की बहुत ही आवश्यकता है बिजली,पानी, सडक, प्रदूषण क्षेत्र की गम्भीर समस्या है। आज हमारे बीच स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के तेज तर्रार प्रत्याशी के रूप मे के सी जैन है । हम सभी लोग यह निर्णय लिया है कि के सी जैन को अपना समर्थन देगें व उनको जिताने का संकल्प लेते है। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी आर डी सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाने मे क्षत्रिय समाज का बहुत बडा योगदान है। देश के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अनपरा नगर पंचायत कर्मस्थली रही है l जिससे यहां के क्षत्रिय परिवार के लोग भावनात्मक रूप से जुड़े है l राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ सिंह,कल्याण सिंह, हमारे नेता हैl भाजपा नेता बालकेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जोश के साथ चुनावी दंगल में कूद चुके है अब के सी जैन की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी को सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है। कार्यकर्ता अब इस चुनावी दंगल में के सी जैन को ऐतिहासिक जीत दिलाकर ही शांत होगे। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुये हैं। उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि मतदान मे अब कुछ ही दिन बचे है इस दौरान प्रत्येक परिवार में भाजपा के विकास का संदेश पहुचाये। समाजसेवी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज भाजपा ने स्वच्छ व ईमानदार छवि के तेज तर्रार के सी जैन को हमारे बीच में प्रत्याशी बनाकर भेजा है । उन्हें अपना मत देकर जीतना है l बैठक का संचालन दीपक सिंह ने किया l इस अवसर पर संजय प्रताप सिंह, इं डी एस सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान, माघवेन्द्र सिंह, अशोक सिंह,संजय पन्ना, आर पी सिंह,सत्यप्रकाश सिंह , रणधीर सिंह, प्रतीक सिंह, मिथलेश सिंह, भोला सिंह, संतोष सिंह, सुरेश सिंह, अरविन्द सिंह, संजय सिंह,सतीश सिंह, हरदेव सिंह, मधुसूदन सिंह, शमशेर सिंह, अभय सिंह, कृष्णा सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि समाज के लोग मौजूद रहे।