Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। अनपरा प्रीमियर लीग रात्रिकालीन कैनवास चौका क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में ऊर्जान्चल टाइगर्स को 4 विकेट से हराकर ककरी महाराजा बनी चैंपियन, ये प्रतियोगिता 8 जून से 16 जून अनपरा कॉलोनी के ऑपरेटिंग मनोरंजन केंद्र में खेला गया । ऊर्जान्चल टाइगर्स ने 12 ओवरों में 6 विकेट पर 83 रन बनाए जिसमें सचिदानंद ने 34 व आशुतोष राय ने 29 नाबाद बनाये जवाब में ककरी महाराजा ने 11.1 ओवरों में 5 विकेट पर 84 रन बना लिए व खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज की जिसमे शिवम ने 43 रन,अमन ने नाबाद 20 रन बनाए, मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज शिवम सिंह को पंखा व कूलर मनोज सिंह, शंकर दयाल, मुरारीलाल, अशोक राय द्वारा दिया गया । सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आशुतोष राय को पीसीएल जेई मुरारीलाल द्वारा बल्ला, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजू जायसवाल को शू राजपूत सन्स द्वारा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक मोनू पनिका को अशोक राय द्वारा, सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी अजय यादव को मनोज सिंह द्वारा दिया गया ।

फाइनल में विजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार नगद धनराशि अनपरा नगर पंचायत चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार द्वारा, उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 7 हजार नगद धनराशि संजय उपाध्याय द्वारा दिया गया एवं प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर अनपरा लायंस के कप्तान अशोक गुप्ता को ट्रॉफी मनोज सिंह, शंकरदयाल द्वारा दिया गया । अम्पायर श्वेताभ, अरबाज़, स्कोरर सोनू,आयुष, कमेंट्री हेमंत उपाध्याय द्वारा दिया गया।