Loading

संदीप शर्मा/अनपरा

अनपरा। सैकड़ो महिलाओ ने भोलेनाथ को चढ़ाया जल
अधिक मास के अंतिम दिन अमावस्या के अवसर पर परासी में महिलाओं ने प्रातः जुलूस के रूप में कहूआ नाला से जल लेकर पांच मुखी शिव मंदिर पर भोलेनाथ को जल अर्पित किया गाजे बाजे के साथ महिलाओं का हुजूम भगवान शिव के भजनों के धून पर नाचते गाते पंच मुखी मंदिर तक की यात्रा किए महिलाओ ने बताया की सावन माह में भोलेनाथ को जल अर्पित करने का विशेष महत्व होता है इस अवसर पर अनीता शर्मा सोनी तिवारी सावित्री पांडे गुड़िया देवी लीलावती देवी सावित्री देवी सुनीता अग्रवाल सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं एवम बच्चे मौजूद रहे।