सोनभद्र-: अनियंत्रित ब्लास्टिंग व मानक के विपरीत खदान बंद कराने को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग लखनऊ रोशन जैकब को प्रदेश सचिव छात्र मंच रविंद्र सिंह यादव ने लिखा पत्र

 सोनभद्र-: अनियंत्रित ब्लास्टिंग व मानक के विपरीत खदान बंद कराने को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग लखनऊ रोशन जैकब को प्रदेश सचिव छात्र मंच रविंद्र सिंह यादव ने लिखा पत्र

 562 total views

सोनभद्र कार्यालय


सोनभद्र। ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में यादव बस्ती व सेक्टर 9 से सटे देवेंद्र राय और तारकेश्वर केसरी के खदानों में अनियंत्रित प्लास्टिक की जा रही है जिसके कारण यादव बस्ती सेक्टर 9 और न्यू कॉलोनी प्रभावित रहती है खदाने 90 मीटर से ज्यादा गहरी हो चुकी है यह कार्य मानक के विपरीत चलाया जा रहा है जिससे जनता परेशान व लाचार है और भय की स्थिति हमेशा बनी रहती है सरकार की छवि धूमिल हो रही है खदानों में ब्लास्टिंग नियंत्रित हो और खदानों में गाड़ियां मानक के विपरीत न लगाई जाए किसी भी व्यक्ति के सर पर सेफ्टी नहीं रहती है खनन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के कारण उक्त लोग आसानी से अपना कार्य कर रहे हैं आने वाले दिनों में अगर अनियंत्रित ब्लास्टिंग से निजात नहीं मिली तो हम नौजवान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे गहरी खदान हो जाने पर जब इसमें कोई घटना घटेगी तो कौन अधिकारी जिम्मेदार होंगे तब लोग खदान मालिक को जिम्मेदार ठहराते हैं तथा अधिकारी अपना पल्ला झाड़ करके साइड हो जाते हैं खनन कार्य में देख रेख के लिए सर्वे लगाए जाते हैं जो कि नहीं हैं उनकी क्या जिम्मेदारी है इन सभी समस्याओं का जनहित में निराकरण तत्काल निकालना अति आवश्यक है कोई निष्कर्ष न निकाले जाने की स्थिति में हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे क्योंकि हमारे द्वारा कई बार खनन अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है यदि अनियंत्रित ब्लास्टिंग व गहरी खदानों के कारण भविष्य में कोई घटना घटित होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व खनन विभाग की होगी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डायरेक्टर रोशन जैकब ने एक्शन लिया है और विश्वास दिलाया है कि मैं जल्द इन खदानों का जांच करवा कर के बंद करवाऊंगी जिससे जनमानस में शांति बनी रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *