सोनभद्र-: (अपडेट) रोडवेज बस व पिकअप की जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन पैसेंजर घायल व पिकअप ड्राइवर की हालत गंभीर

 सोनभद्र-: (अपडेट) रोडवेज बस व पिकअप की जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन पैसेंजर घायल व पिकअप ड्राइवर की हालत गंभीर

 911 total views

संवाददाता- मुकेश सोनी

म्योरपुर। गुरुवार को बिजपुर-मुर्धवा मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में मौर्य ढाबा के पास टर्निंग पर रोडवेज बस व पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप ड्राइवर व बस में सवार आधा दर्जन पैसेंजर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिकअप ड्राइवर रामदेव उम्र 31 वर्ष पुत्र शिवशरन निवासी आसनडीह व रोडवेज बस पर सवार महिला धनवंती देवी उम्र 64 वर्ष पत्नी रंजीत पनिका निवासी पुनर्वास बीजपुर को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक डाo दिनेश चतुर्वेदी ने पिकअप ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वही बस पर सवार करीब आधा दर्जन घायल हो गए जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप मालिक महेश कुमार गुप्ता गाड़ी नंबर UP64 H9821निवासी आसनडीह की पिकअप मंडी से वापस आसनडीह जा रहा था कि ग्राम देवरी में मौर्य ढाबा के समीप टर्निंग पर बीजपुर की ओर से आ रही रोडवेज के आमने-सामने की टक्कर हो गई।

यहां लगातार हो रही दुर्घटनाओं से नाराज ग्रामीणों ने चक्का जाम करने का प्रयास किया परंतु उपस्थित स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को तुरंत हटवाया।यहां लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों के अनुसार गांव कई मुख्य मार्ग से जुड़ा है। रोड अच्छा होने से दोपहिया, चार पहिया व भारी वाहन तेज गति से निकलते हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। स्पीड ब्रेकर के अभाव में पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी है। मगर प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *