अर्पित दुबे करमा, ककराही
सोनभद्र। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष ने बैठक में चार नामों पर लगाई मोहर बीजेपी से निष्काषित मोहन कुशवाहा का नाम भी लिस्ट में शामिल इस फैसले ने सभी को चकमा दे गया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल (एस0) दिनेश बियार ने दी जानकारी श्री बियार ने कहा कि बैठक के बाद भावी प्रत्यशियों का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भेज दिया गया है
अपना दल द्वारा भेजे गए चार नामों में से है।
1:-राधिका पटेल पत्नी अरुण सिंह पटेल वार्ड नं0 11 सिरसिया ठकुराई,
2:-मोहन कुशवाहा पुत्र स्व0 पराऊ कुशवाहा वार्ड नं0 9 चुर्क,
3:-संगीता पटेल पत्नी समर प्रताप उर्फ प्रमोद पटेल वार्ड नं0 16 शाहगंज
4:-कविता चेरो पत्नी विनोद चेरो वार्ड नं0 30 धनौरा शामिल हैं ।अब देखना हैं कि चारो में से किसके ऊपर लगेगी मोहर किसके सर पर सजेगा ताज।