(सोनभद्र कार्यालय)
सोनभद्र । अपना दल (एस) की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल की अध्यक्षता में उनके रावर्टसगंज स्थित आवास पर हुई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि नागेश्वर गोंड़ प्रदेश सचिव उपस्थित रहे। श्री बियार जी ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने के साथ ही नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शाहगंज संगीता पटेल को जीत की बधाई देते हुए विधानसभा 2022 की तैयारी में लग जाने की बात कही। वही श्री गोंड़ ने कहा की बीपी सिंह की पुण्यतिथि 26 जून छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती मनाने हेतु पार्टी पदाधिकारी तैयार रहें। अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव में संगठन मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जनपद में 4 जिला पंचायत सदस्य जीतकर पार्टी के नीतियों को मजबूती प्रदान किए ।
उन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का टिप्स दिया। इस मौके पर प्रमोद सिंह पटेल, श्याम सुंदर सिंह, सूर्य लाल पटेल, राधेश्याम भारती, संतोष पटेल, ममता विश्वकर्मा, दीक्षा पटेल, प्रभावती, नवनीत सिंह, सतीश पटेल, अमित पटेल, राजेंद्र सिंह पटेल, चंद्रप्रकाश सिंह, भानु सिंह, महेंद्र पटेल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।